ये ख़लिश दिल से क्यूं नहीं जाती,
रूह आराम क्यूं नहीं पाती,
है कोई मर्ज़ या कयामत है,
दवा कोई दुआ नहीं भाती..
बड़ी मुश्क़िल से बड़ी महनत से,
हुई नफ़रत हमें मुहब्बत से,
ये बला कौन आ पड़ी है गले,
नींद अब के ये क्यूं नहीं आती..
कल तलक तो सकून देती थी,
यही रग-रग को ख़ून देती थी,
है ख़फ़ा या है बेवफ़ा मुझसे,
आज मय क्यूं असर नहीं लाती..
न कोई आरज़ू अधूरी है,
न कोई पास है न दूरी है,
ख़्वाहिशें कब की मार दीं सारी,
आस-ए-दिल क्यूं ज़हर नहीं खाती..
ये ख़लिश दिल से क्यूं नहीं जाती,
दवा कोई दुआ नहीं भाती,
है कोई मर्ज़ या कयामत है,
रूह आराम क्यूं नहीं पाती..
संवेदना भरी मार्मिक रचना ।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
ReplyDeleteआपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज सोमवार (29-04-2013) 'सुनती है माँ गुज़ारिश ':चर्चामंच 1229 में "मयंक का कोना" पर भी है!
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
बढियां संवेदनापूर्ण रचना! पढकर अच्छा लगा!
ReplyDelete-Abhijit (Reflections)
बहुत अंतराल के बाद कुछ लिखा????
ReplyDeleteबहुत अच्छी रचना....दिल को छूती....
अनु
उम्दा..
ReplyDeleteबहुत प्यारी पंक्तिया है।।
ReplyDeletevery informative post for me as I am always looking for new content that can help me and my knowledge grow better.
ReplyDelete